डीडीसी ने छह दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैंप का किया उद्घाटन…
सरायकेला : संजय मिश्रा
सरायकेला। मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा और मारवाड़ी महिला समिति सरायकेला के संयुक्त तत्वाधान में मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की जा रही छह दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैंप का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि लाइफ स्टाइल डिसेज के कारण बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राम कृष्ण कुमार ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाजिक हर कार्यों में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य अच्छा काम कर रहे हैं।
मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा रेखा सकसेरिया, राहुल अग्रवाल, सविता चौधरी, आनंद अग्रवाल, हनी चौधरी, अभिषेक सकसेरिया, इंद्र अग्रवाल, विद्या सक्सेरिया व अरुण सकसेरिया आदि उपस्थित रहे।