Spread the love

डीडीसी ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण; केंद्र में दी जा रही मूलभूत सुविधाओं एवं विभिन्न पंजियों का जायजा ले दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय भवन के समीप स्थित वन स्टॉप सेंटर (सखी) का उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रही। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने केस पंजी, केस फॉलोअप पंजी, विजिटर पंजी की जांच कर वन स्टॉप सेंटर के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर(सखी) में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए। ताकि वे मुसीबत के समय जरूरत पड़ने पर इस केंद्र की सेवाओं की मदद ले सकें। वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसलिए महिलाओं को अपने साथ हो रहे अन्याय अथवा घरेलू हिंसा से बचाव के लिए इस केंद्र से सहायता लेनी चाहिए।

Advertisements

You missed