Spread the love

स्कूली बच्चों के आधार एवं बैंक खाता सत्यापन को लेकर डीईओ ने सभी बीईईओ, बीपीओ एवं बीपीएम को जारी किए निर्देश…

सरायकेला (संजय मिश्रा) : जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने ई-विद्यावाहिनी ऐप में जिले के छात्र छात्राओं का आधार एवं बैंक खाता सत्यापन कार्य पूरा होने तक शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया है. डीईओ ने बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का ईभीभी में आधार एवं बैंक खाता सत्यापन की स्थिति दयनीय है. विद्यालयों द्वारा नामांकित बच्चों का ई-विद्यावाहिनी में आधार एवं बैंक खाता का सत्यापन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों में से 1 लाख 42 हजार 949 छात्रों का आधार कार्ड है किंतु विद्यालयों द्वारा ईभीभी में मात्र 3802 छात्रों का ही सत्यापन किया गया है. वहीं बैंक खाता धारक 1 लाख 41 हजार 149 छात्रों में से केवल 749 छात्रों का ही सत्यापन किया गया है जो कि जिले के सत्यापन कार्य की दयनीय स्थिति को दर्शाता है. डीईओ ने सभी विद्यालयों से ई-विद्यावाहिनी पर दर्ज किए गए आंकड़ों का सत्यापन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया है. जिन विद्यालयों द्वारा सत्यापन कार्य पूरा नहीं किया जाता वहां कार्य पूरा होने तक शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

Advertisements

You missed