उपायुक्त ने खरसावां शहीद पार्क खरसावां का किया निरीक्षण; पार्क के साफ-सफाई एवं रख-रखाव को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा शहीद पार्क खरसावां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शहीद पार्क स्थित वीर शहीदों को माल्यार्पण अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उपायुक्त ने पार्क में उपस्थित माली एवं अन्य समिति सदस्यों तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों से वार्ता कर पार्क के साफ-सफाई तथा रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी खरसावां गौतम कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
