जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पंजीकृत राजनीति दल के सदस्यों के साथ की बैठक; 50-इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं मतदाताओं के रेस्लाइजेशन से सम्बन्धित प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सभी पंजीकृत राजनीति दल के सदस्यों के साथ रेशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान 50-इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं मतदाताओं के रेसनलाइजेशन (सुव्यवस्थीकरण) से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस दौरान बताया गया कि मतदान केंद्र संख्या 314 से 337 तक पूर्व के मतदान केंद्र में तीन नए मतदान केंद्र को बढ़ाते हुए संबंधित मतदान केन्द्रो जहां 1400 सबसे अधिक मतदाता है, उन्हें नए मतदान केंद्र में स्थानांतरण किया गया है। जिनमें नए मतदान केंद्र 316 में 866 मतदाता, मतदान केंद्र संख्या 326 में 1244 मतदाता तथा मतदान केंद्र संख्या 354 में 1268 मतदाताओं स्थानांतरण किया जा रहा है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजनितिक दल के सदस्यों से वार्ता के क्रम में सुझाव पर चर्चा करते हुए मतदाताओं के सहुलियत को देखते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र या एक ही बल्डिंग में स्थित मतदान केंद्र में रखने के निर्देश दिए। वही सम्बन्धित निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को BLO/BLO सुपरवाइजर के माध्यम से सभी मतदाताओं को हस्तांतरण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा तथा विभिन्न राजनीति दल के सदस्यगण उपस्थित रहे।