Spread the love

जिला स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन; विजेता भाग लेंगे राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला: राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में मंगलवार को जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर विजेता रहे कक्षा नौ से बारहवीं तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं जिला परियोजना से अमर प्रकाश टूटी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में छऊ गुरु विजय कुमार साहू, सुशांत महापात्र एवं तरुण कुमार भोल शामिल थे। मंच का संचालन शिक्षक हरेकृष्ण महतो, प्रवीण कुमार रथ एवं जयश्री ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला एवं खिलौना निर्माण का प्रदर्शन किया। कला उत्सव में विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने रांची जाएंगे।

लोक नृत्य में सरस्वती मुंडारी को प्रथम, रेशमी मछुआ को द्वितीय तथा विनीता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय नृत्य में अंकिता रोध को प्रथम, गंगा कालिंदी को द्वितीय एवं रायमथ सोरेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लोक संगीत में सुनीता माझी प्रथम, राजो टुडू द्वितीय तथा सुनीता हांसदा तृतीय स्थान पर रही।

नाटक प्रतियोगिता में शिल्पा प्रमाणिक को प्रथम, पायल मंडल को द्वितीय तथा सुषमा मुंडा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में खुशी सोरेन प्रथम, सिंपल महतो द्वितीय तथा सत्यभामा प्रमाणिक तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में नियति सिंह मुंडा को प्रथम, सुनीता हेंब्रम को द्वितीय तथा सुमन मुखी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मूर्तिकला प्रतियोगिता में आरती उरांव को प्रथम,निरासी लोहार को द्वितीय तथा सुस्मिता केराई को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. खिलौना निर्माण प्रतियोगिता में सोनाली सोय प्रथम, रिया साहू द्वितीय तथा सत्यभामा प्रमाणिक तृतीय स्थान पर रही।

Advertisements

You missed