Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य संरचना अनुश्रवण समिति की हुई बैठक; स्वास्थ्य संरचना हेतू स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा कर लंबित कार्यों में तेजी लाने तथा गुणवता का विशेष ध्यान रखकर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश…

सरायकेला: संजय मिश्रा ।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य संरचना अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा किये। जिले के विभिन्न क्षेत्र में CHC, BPHU, PAHL, HAC तथा चावलीबासा में 50 बैडेड हॉस्पिटल निर्माण कार्य का समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों में सुधारात्मक तेजी लाने तथा ऐसी स्वीकृत योजनाएं जिनमें अब तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है उनमें यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना अंतर्गत कार्यरत एजेंसी/वेंडर के साथ नियमित समीक्षा करें, कार्य स्थल का निरिक्षण कर कार्य की गुणवाता तथा कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करें।

ताकि योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लोगों को योजनाओं की उद्देश्यों का लाभ ससमय दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता न हो, निर्धारित मानक के अनुरूप सामग्रियों का उपयोग हो यह सुनिश्चित करें।

Advertisements

You missed