Spread the love

एलआईसी आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी राहुल कुमार और उनके अभिकर्ताओं के द्वारा किया गया पौधारोपण…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। भारतीय जीवन बीमा निगम की आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी राहुल कुमार एवं उनके अभिकर्ता पारस कुमार होता तथा राजा नाग मोदक के द्वारा सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। जिसमें सरायकेला का गेस्ट हाउस एरिया, राजबांध और हंसाउड़ी में तकरीबश 200 पौधे लगाये गये।

राहुल कुमार ने बताया कि पौधारोपण बहुत ही आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करता है और वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। उन्होंने कहा कि पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी होता है। अगर पेड़ नहीं होंगे तो पानी भी नहीं होगा और वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है। जिससे आने वाली पीढियों का जीवन सुरक्षित हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम और अभिकर्ताओं के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम को हर महीना अलग-अलग क्षेत्र में पौधा लगाकर किया जाएगा।

इस मौके पर करीब 20 से 25 अभिकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। जिसमें पारस कुमार होता, राजा नाग मोदक, अवनी कुमार महतो, शिव दास, संदीप कुमार लाल, शंभू शरण दास, रंजन कुमार विश्वास, सुरेंद्र सिंह, दीपक कुमार गुप्ता आदि अभिकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements

You missed