जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सरायकेला-खरसावां के तत्वधान जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरायकेला के गेस्ट हाउस स्थित इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किए गए जिला स्तरीय उक्त कराटे प्रतियोगिता में 70 कराटेकारों ने हिस्सा लिया। कराटेकारों ने काता और कुमिते कैटेगरी में अपना-अपना प्रदर्शन दिखाया।
इस अवसर पर जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को आगामी एक से तीन सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। 50 किलो वर्ग के काता में प्रथम पायल यादव, द्वितीय अंजली, तृतीय सुमन, 50 किलो वर्ग के जूनियर कुमिते में प्रथम ममता, द्वितीय सोनाली, तृतीय जलेस्वरी रही। 12 से 13 किलो वर्ग के काता में प्रथम निहारिका, द्वितीय विनिशा, तृतीय रीता रही।
बॉयज जूनियर में प्रथम समीर, द्वितीय नूतन, तृतीय महावीर रहा। 45 किलो वर्ग काता में प्रथम प्रतिमा कुमारी, द्वितीय बिजो, तृतीय सीमा महतो व कैडेट काता में प्रथम तोइसा, द्वितीय पार्वती सोरेन, तृतीय हीना रही। 40 किलोवर्ग काता में प्रथम बासी हांसदा, द्वितीय मनीषा रजक, तृतीय सावित्री रजक रही। विजय प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस नाथ ठाकुर, सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक गणेश सी कालिन्दी सहित अन्य उपस्थित रहे।