Spread the love

जिला वासियों की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से जगी उम्मीदें…

सरायकेला:ए के मिश्र

आज बदलते जमाने के दौर में जहां हर तरफ नैतिकता का पतन होता दिख रहा है। हर व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ में बहता दिख रहा है ।ऐसे में एक अनुभवी तेज तरार और अच्छे प्रशासनिक पदाधिकारी का जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर होना जिला वासियों के लिए फख की बात है। ये पदाधिकारी हैं , सरायकेला खरसावां जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार। इनके आने से जिला वासियों में उम्मीद की किरण जगी है। लोगों का मानना है की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए भ्रष्टाचारियों, दलालों ,अवैध कारोबारियों पर कहर बनकर टूटेगें, और लगे पुलिसिया जंग को छुड़ाने में कामयाब होंगे।

भ्रष्टाचारियों और थाना के दलालों से लोगों को मुक्ति दिलाएंगे ।योगदान देते ही कहा कि सभी अवैध कारोबार बंद हो विधि व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ और शांति पुणे कायम हो। श्रीकुमार योगदान देते ही थानों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को हर हाल में अवैध कारोबार बंद करने ,विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं आम जनता से अच्छे व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। जिससे थाना के दलालों भ्रष्टाचारियों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी अवैध कारोबार बंद है। जिससे जिला वासियों की उम्मीद की किरणें जग गई है और आम जनता की जुबां पर इनकी कार्यों की चर्चा होने लगी है।

2020 बैच के तेजतर्रार मृदुभाषी अनुभवी कर्तव्यनिष्ठ जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार की कार्यों की सराहना करते जनता दिख रही है। अवैध कारोबार बालू ,स्क्रैप ,ब्राउन शुगर, ड्रग्स के धंधे बंद होने से नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक से जनता में उम्मीद और विश्वास बढ़ गया है l जनता पुलिस अधीक्षक विमल कुमार की कार्यों को देख कर विश्वास पर खरे उतरने की आशाएं और उम्मीदें लगाए बैठी है ।

Advertisements

You missed