Spread the love

दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे 45 दिनों के विशेष अभियान की प्रगति को लेकर डीएलएसए सेक्रेटरी ने की बैठक…

सरायकेला: संजय मिश्रा। झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज द्वारा नशा मुक्ति एवं दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे 45 दिनों के विशेष अभियान के प्रोग्रेस के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया।

दिव्यांग सर्टिफिकेट, नशा मुक्ति आदि के बारे में उपस्थित लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधिवक्ता अम्बिका चरण पाणी, डॉ विशाल कुमार, सीएचसी सदर अस्पताल एवं स्पेशल यूनिट नशामुक्ति के सदस्य, योगगुरु दिग्विजय भारत, अधिवक्ता शेफाली मण्डल आदि उपस्थित रहे।