आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.) ने परियोजना निदेशक आईटीडीए के रुप में पदभार ग्रहण किया।
जनहित मे संचालित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का रहेगा प्रयास: आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.)
सरायकेला: संजय मिश्रा । आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.) ने सोमवार को परियोजना निदेशक आईटीडीए सरायकेला-खरसावां रूप में प्रभात कुमार बरदियार से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पश्चात श्री अग्रवाल ने कार्यालय प्रकोष्ठ में एक परिचयात्मक बैठक में अपने अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बातचीत की।
Advertisements
Advertisements
तथा पदाधिकारियों/कर्मचारियों से सार्वजनिक महत्व के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनहित मे कई कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है। हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले तथा योजनाओं को निश्चित समयावधी में क्रियान्वयन किया जा सके ताकि किसी भी लाभुक को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े।