सड़क दुर्घटना में आठवीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से हुई घायल; रेफर…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला नगर क्षेत्र के व्यस्ततम गैरेज चौक पर शनिवार की देर दोपहर तकरीबन 3:30 बजे घटी एक सड़क दुर्घटना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृष्णापुर की आठवीं कक्षा की छात्रा कापरा हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क दुर्घटना में छात्रा कापरा के दाहिने पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपने प्रधानाध्यापिका के साथ रह रही कापरा स्कूल छुट्टी होने के पश्चात प्रत्येक दिन की भांति प्रधानाध्यापिका मंदोदरी देवी के साथ स्कूटी पर सरायकेला घर की ओर आ रही थी। इसी दौरान गैरेज चौक पर पीछे की ओर से आ रहे ईट लदे गाड़ी द्वारा ठोकर लग जाने के कारण छात्रा कापरा का दाहिना पैर गाड़ी के पहिए की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचा कर गाड़ी को पकड़ते हुए राहत कार्य कर घायल छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर सरायकेला के युवा समाजसेवी भाजपा नेता सुमित चौधरी ने भी घायल छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए सहयोग किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर क्षेत्र के व्यस्ततम बायपास चौक पर बड़े वाहनों सहित अन्य वाहनों के भी गुजरने के लिए गति सीमा निर्धारित कर कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
