Spread the love

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर सरायकेला में लगा रोजगार मेला; रिलेशनशिप ऑफिसर एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हेतु 21 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करते हुए सोमवार को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर सरायकेला-खरसावां में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प में फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस लिमिटिड के अधिकारी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जमशेदपुर, रांची व खूंटी जिले के लिए रिलेशनशिप ऑफिसर एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए 21 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है।

भर्ती कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार सहित यंग प्रोफेशनल रवि प्रकाश सिंह एवं जिला नियोजनालय के सभी कर्मी तथा फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस लिमिटिड के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…