Spread the love

नियोजनालय आदित्यपुर में आयोजित किया गया रोजगार मेला,356 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्ट लिस्ट…

सरायकेला (संजय मिश्रा)। नियोजनालय आदित्यपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर सुश्री अनामिका तिर्की ने बताया कि रोजगार मेला में क्वालिटी फैब्रिकेटर्स, संजीव नमन सिक्योरिटी, पीएसपीएल स्टील प्रोसेसर, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, अल्कालैब प्राइवेट लिमिटेड, वरुण बेवरेजेस, पेबको मोटर्स, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड, गणपति इंजीनियरिंग, शिल्पन स्टील कास्ट, सुदशा फाऊंडरी, सोनी ऑटो एंड एलाइड इंडस्टरीज, बीके स्टील, इंडस्टरीज एलाइंस एंटरप्राइजेज अमलगम स्टील

प्राइवेट लिमिटेड, मेटाल्सा इंडिया एवं एएसएल मोटर्स सहित कुल 22 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से वेल्डर, फिटर, गैस कटर, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इंजीनियर, टेक्नीशियन, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सीएनसी ऑपरेटर, क्वालिटी इंजीनियर, लाइन ऑपरेटर, टेलीकॉलर, लेजर कटिंग ऑपरेटर, क्वालिटी इंजीनियर, जेसीबी ऑपरेटर एवं सीनियर मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्त करने हेतु 356 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया। उन्होंने बताया कि नियोजनालय आदित्यपुर के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है। रोजगार मेला में उप निदेशक, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण निशिकांत मिश्रा, नियोजन पदाधिकारी सुश्री अनामिका तिर्की व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed