Spread the love

“आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने खरसावां प्रखंड अंतर्गत सिमला पंचायत में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण; विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन करने के दिए निर्देश।

सरकार की योजनाओं से प्रत्येक योग्य लाभुक को करें लाभान्वित; योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार: उपायुक्त…

सरायकेला – संजय मिश्रा : 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को खरसावां प्रखंड के सिमला पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण करते हुए उपायुक्त ने विभिन्न समस्याओं तथा योजनाओं के लाभ हेतु प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं से प्रत्येक योग्य लाभुक को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने आम जनों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं आपकी विभिन्न समस्याओं का समाधान आपके अपने क्षेत्र में ही हो, इस उद्देश्य से सरकार द्वारा “आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायक्त ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं,

सभी स्टॉल पर भ्रमण कर योग्य योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अभियान मोड में कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं से प्रत्येक योग्य लाभुक को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अतः स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारी लोगों की समस्याओं पर गंभीरता पुर्वक विचार करते हुए निश्चित समयावधि में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें। स्टॉल पर प्राप्त आवेदनों के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लें। ताकि अनावश्यक लोगो को परेशान ना होना पड़े। अगर किसी लाभुक के पास दस्तावेज की कमी हो तो उनसे सम्पर्क सूत्र लेते हुए अग्रतर कार्यवाही करें।

साथ ही विभागीय पोर्टल पर सभी आवेदनों का ससमय एंट्री हो यह सुनिश्चित करें। शिविर के दौरान उपायुक्त ने आम जनों को अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, साइकिल वितरण योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। तथा चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति तथा स्वीकृति पत्र का वितरण किया।

Advertisements

You missed