Spread the love

40 प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मानित किए गए पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। 40 वर्ष से अधिक उम्र के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एपीसी रामचंद्रपुर के तत्वावधान 40 प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपविजेता बनी जवाहरलाल फुटबॉल क्लब के कप्तान पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली को सम्मानित करते हुए उपस्थित 40 प्लस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन फुटबॉल खेल से पूर्व में जुड़े फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए एक बार फिर से मंच प्रदान कर अपना प्रदर्शन करने का मौका देता है। जिनके मार्गदर्शन में क्षेत्र में खेल का भविष्य उज्जवल होगा।

You missed