Spread the love

खूंटी लोक सभा क्षेत्र में प्रदीप बालमुचू ने बढ़ाई सक्रियता, पार्टी टिकट की है आस…

 कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने किया खरसावां का दौरा…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री प्रदीप बलमुचू इन दिनों खूंटी लोस क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहे है. पिछले छह माह से उन्होंने खरसावां समेत खूंटी लोक सभा क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों से भी संवाद कर रहे है. वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में भी बालमुचू खूंटी से कांग्रेस टिकट की दौड़ में आगे चल रहे थे, परंतु अंतिम समय में उनका टिकट कट गया.

इस बार भी उनकी नजर खूंटी लोस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट है. बालमुचू को उम्मीद है कि इस बार पार्टी उन्हें निराश नहीं करेगी और खूंटी लोक सभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाएगी।

पार्टी टिकट देगी तो खूंटी से लडूंगा लोस चुनाव, खरसावां व तमाड़ में भी मिलेगी बढ़त: बालमुचू।
प्रदीप बलमुचू लगातार दो दिनों तक खरसावां विस क्षेत्र के दौरे पर रहे. शुक्रवार को खरसावां दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इसका इजहार भी कर दिया. खरसावां में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू ने खूंटी से लोस चुनाव लड़ने की इच्छा जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडेंगे, और जीत भी दर्ज करेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि टिकट पर निर्णय पार्टी को लेना है. पार्टी के आदेश का पालन होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई लोस चुनावों में खरसावां व तमाड़ विस क्षेत्र में पार्टी पिछड़ती रही है. परंतु इस बार संगठन मजबूत है. लोस चुनाव में खरसावां व तमाड़ विस क्षेत्र से भी कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिलेगी. खूंटी लोस क्षेत्र के सिमडेगा, तोरपा, खूंटी व कोलेबिरा विस क्षेत्र में कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है. पंचयत स्तर पर कांग्रेस पार्टी दिनों दिन मजबूत हो रही है.

जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी की ओर है. उन्होंने कहा कि पार्टी लोस चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. खूंटी लोस क्षेत्र में पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव लडेगी. कांग्रेस ही देश को विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है. केंद्र की भाजपा सरकार से लोग उब चुके है. इस दौरान मुख्य रुप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र मिश्रा, बलभद्र महतो, कोंदो कुम्हार, सुरज सामड़, आशीष बेनर्जी, कन्हैाया लाल सामड़, साकारी दोंगो, अजीत कांडेयांग, वीर सिंह सिजुई, सौरभ तांती, शंकर लोवादा, आकुल पुष्टी आदि उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed