Spread the love

गिरेन्द्र टूटी ने संभाला गम्हारिय अंचलाधिकारी का पदभार…

सरायकेला:जगबंधु महतो

सरायकेला जिला के गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया अंचल में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने अंचल कार्यालय का पदभार ग्रहण कर लिया है।जिससे पूर्व निवर्तमान अंचलाधिकारी मनोज कुमार से उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण किया।नए अंचलाअधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने वर्तमान सीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण करने के बाद तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर नए एवं निवर्तमान सीओ ने एक दूसरे का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मौके पर इन्होंने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी अतिरिक्त पदभार संभाल पदभार ग्रहण करने के बाद नए सीओ सह बीडीओ ने अंचल व प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त कर अंत में सभागार में वर्तमान अंचल अधिकारी मनोज कुमार का विदाई समारोह आयोजित हुआ। नए सीओ गिरेन्द्र टूटी ने कहा कि जो भी सरकार की योजना और प्राथमिकताएं हैं उसे पूरा करने का प्रयास रहेगा।

You missed