Spread the love

कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के छात्राओं ने सीखी मतदान की प्रक्रिया…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। कुमार विजय प्रताप सिंहदेव बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में बाल संसद के गठन को लेकर पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ चुनाव संपन्न कराए गए। गठन की प्रक्रिया के लिए मतदान की व्यवस्था की गई और लोकतंत्र के अनुसार मतदान की जो प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है उसी प्रक्रिया के तहत बच्चों ने अपने प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया पुरी की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों ने मिलकर इसकी योजना तैयार की और स्कूल में मौजूद हाउस के आधार पर चार पोलिंग बूथ बनाए गए। पोलिंग बूथ के लिए मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए। फिर सूची के आधार पर छात्राओं ने मतदान किया। मतदान की पूरी प्रक्रिया से उन्हें गुजरना पड़ा।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों और छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया छात्राओं ने भी पहली बार मतदान करने के उत्साह को उजागर किया और मतदान करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। और अब वे इस प्रक्रिया को समझ गए हैं कि वोट कैसे करना है और वोट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है। मतदान के बाद वोटो की गिनती शुरू हुई। इसके लिए चार मतगणना टेबल बनाए गए। प्रत्येक टेबल पर एक-एक बूथ के मतदान पेटी को खोला गया और मतों की गिनती शुरू हुई।

सभी मत पेटियों से मतपत्र निकाल कर गिनती की गई। और सुनिश्चित किया गया कि किस कैंडिडेट को कितने वोट मिले हैं। सभी वोटो की गिनती कर परिणाम घोषित किए गए। इसके बाद विजय उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया गया। लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुई वोटिंग प्रक्रिया में छात्राओं द्वारा शीतल महान्ता को विद्यालय के बाल संसद का प्रधानमंत्री और सविता सरदार को उप प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया।

बताया गया कि सोमवार के दिन विद्यालय खुलने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर अन्य सदस्यों को मंत्री पद प्रदान किए जाएंगे। और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के श्रीमती मीनाक्षी रजक, श्रीमती जयश्री, कामदेव महतो, गणेश चन्द्र बानरा, शुभाशीष महतो, कुंज बिहारी कर, मनोरंजन महतो, श्रीमती सुकमति जामुदा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed