होली मिलन सह जल संरक्षण दिवस का हुआ आयोजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा होली से संबंधित मिठाई और पकवान के स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर जल संरक्षण दिवस मनाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ स्वीटी सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन के लिए जल का महत्व बताया गया। साथी जल संरक्षण के गुर सिखाए गए।
मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ओम प्रकाश, श्रावणी मुखर्जी, इंदु कुमारी, सुमन कुमारी, वंदना कुमारी, सिक्की कुमारी, निशा रानी, केके दुबे, एमएन दास आश्रित महापात्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।