दुर्घटना रोकने के लिए जिला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शुरू किया विशेष वाहन जांच अभियान…
सरायकेला:नवीन प्रधान
Advertisements
Advertisements
सरायकेला जिले के सड़कों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से विशेष जांच अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्य सड़क सरायकेला से चाईबासा जाने वाले सड़क पर जांच के दौरान चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट तथा वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को जांच की जा रही है जबकि दो पहिया वाहनों में हेलमेट एवं लाइसेंस की जांच की जा रही है।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रूप से यह आरंभ किया गया है। बाइक सवारी को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन काटा जा रहा है। फाइन कटेगा तो आगे निश्चित रूप से हेलमेट पहनकर बाइक चलाएंगे और लाइसेंस तथा अन्य आवश्यक कागजात भी साथ रखेंगे प्रत्येक दिन यह अभियान सभी थाना क्षेत्र में जारी रहेगा।