सरायकेला : दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में के-मार्ट करीमनगर मुड़िया सरायकेला की टीम ने 6 लाख इनामी राशि पर जमाया कब्जा
रिपोर्ट : जगबंधु महतो
आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम कोलाबिरा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले वार्षिक 15 लखिया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार देर शाम हो गया।
दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ में हजारों की भीड़ उमड़ी। रविवार देर शाम हुए फाइनल मैच की विजेता रही के-मार्ट करीमनगर मुड़िया सरायकेला की टीम ने 6 लाख इनामी राशि पर कब्जा जमाया। विजेता टीम ने चांडिल की बम बम भोले टीम को परास्त कर ख़िताब और इनामी राशि अपने नाम किया। फाइनल मैच प्रतियोगिता में उपविजेता टीम चांडिल की बम बम भोले को 4 लाख, थर्ड रनरअप नेताजी स्पोर्टिंग को 2 लाख, फोर्थ रनर टीम साहिल स्पोर्टिंग को भी 2 लाख इनाम के तौर पर दिए गए। दो दिनों तक कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में लाखो की भीड़ रोचक फुटबाल मुकाबले को देखने जमी रही। फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल थी। इस बार इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, घाना, युगांडा और आइवरी कोस्ट के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच प्रतियोगिता में बतौर अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के जंगल महल अध्यक्ष अघोड़ हेंब्रम, झामुमों नेता गणेश महाली, डॉ राजू सोरेन, समाजसेवी ज्योति सेनापति, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति, मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन, संयोजक सुषेन मार्डी, संयोजक रविंद्र मंडल, संयोजक मोहम्मद करीम , कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, अध्यक्ष लालमोहन महतो, शिवनंदन किस्कु, उपाध्यक्ष मनोहर महतो, समेत तमाम कमेटी मेंबरान और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अगले साल 7 लाख इनामी राशि, टुसू मेला होगा आयोजित
फाइनल मैच प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन ने 2026 में 31 जनवरी व 1 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की। जिसमें इनामी राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया। वहीं इन्होंने बताया कि समापन के दिन टुसू मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद मुख्य संरक्षक और आरकेएफएल के चीफ पीपल्स ऑफिसर शक्तिपदा सेनापति ने कहा कि कोलाबिरा में बाबा तिलका मांझी को समर्पित यह फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन्होंने बताया कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले प्रतियोगिता को और बेहतर और व्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाएगा।