Spread the love

सड़क निर्माण को लेकर जेबीकेएसएस ने सांसद को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय संगठन महासचिव मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा को सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। सांसद से गम्हरिया प्रखंड के तिरिलडीह चौक से नुवागढ़, बासलीकोचा, सामराम व सिंधुकोपा होते हुए हिदीबिली रामनगर मेन रोड तक पक्का सड़क बनाने की मांग की गई है। सांसद ने आश्वस्त किया कि जनहित में उक्त सड़क का निर्माण जल्द कराया जाएगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिले के डीसी को भी सौंपा गया है। मौके पर जन्मेंजय महतो, रविंद्र महतो व मंटू सोरेन समेत अन्य उपस्थित रहे।

You missed