Spread the love

छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन 2 को…

सरायकेला : संजय मिश्रा

झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के सरायकेला-खरसावां जिला मंत्री अमरनाथ तिवारी की अध्यक्षता में सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपनी छह सूत्री मांगों को पूरा करने हेतु आगामी दो अगस्त को विधानसभा के समक्ष मुंह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी दो अगस्त को सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रात: आठ बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में अमरनाथ तिवारी, रंजीत कुमार, कुना सामल, पूजा कुमारी, मनोज भगत, विशाल कुमार, रिपुन खडंगा, नारायण कुमार, गौड़ हरि कुंभकार, किरण कुमारी, मंजू मुखी, सविता उरांव, सुकूरमनी कुंडिया, डेविड नंदा, सूरज कुमार, मनोज कुमार, नमी सिंह मुंडा, चितरंजन महतो एवं गुणधर कुंडू आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed