Spread the love

राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने मतदान केन्द्रो किया निरीक्षण…

सरायकेला:जगबंधु महतो

Advertisements

सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने गम्हरिया एवं आदित्यपुर के कई मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से सीधे बातचीत की और मतदान के प्रति उन्हें जागरूक भी किया। आदित्यपुर के नियोजन कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 147, 148, 149 एवं 150 का निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र की तैयारी के बारे में जानकारी ली । संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक सभी सुविधाओं को पूरा करने को कहा है। गम्हरिया प्रखंड सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

जिसमें निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार भी शामिल हुए। मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा है कि बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के बारे में जानकारी ली गई। चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर उनके द्वारा तैयार वीडियो को अभी तक 75000 लोग देख चुके हैं और यह मोटिवेशनल वीडियो सोशल साइट पर धूम मचा रही है। इसमें युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने की बात बताई गई है। जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Advertisements

You missed