Spread the love

आर आई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा को मिलेंगे अवार्ड, कई घटनाओं को उद्भेदन और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने मे पाई सफलता…

ए के मिश्र :  सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल मेहता इन दिनों अपने क्षेत्र में आम जनता के बीच लोकप्रिय थाना प्रभारी के रूप में चर्चित होते जा रहे हैं । लगातार घटनाओं के उद्भेदन और रिकवरी में आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा को सफलताएं मिल रही है । कुछ ही घंटों मे मोबाइल दुकान से चोरी और राहगीर से मोबाइल छीनतई मामले के दो अलग -अलग अपराधिक घटनाओं में अपराधियों के सामान के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

चुराए और छीने गए मोबाइल फोन और आभूषण गहने को बरामद किया है। कांडों के उद्भेदन के विषय में बताते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर के गोकुल नगर निवासी मोबाइल दुकानदार उत्पल मंडल के दुकान में बीते 28 जून की रात चोरों ने मोबाइल दुकान में चोरी करते हुए 17 पीस नए मोबाइल, 10 पीस पुराने मोबाइल, तीन स्मार्ट वॉच ,5 हेडफोन की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना के बाद पुलिस द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए एसडीपीओ के निर्देश पर गठित टीम द्वारा आर आईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू की गई। जहां गुप्त सूचना के आधार पर चावला मोड़ के पास एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने खरीदार ढूंढ रहा है।तभी पुलिस ने जाल बिछाते हुए चोरी मामले के अभियुक्त मीरूडीह के रहने वाले रिंटू कुमार को धर-दबोचा, तलाशी के क्रम में इसके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल दुकान शेड को तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया था।बाद में उसकी निशानदेही पर चुराए गए अन्य मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन आदि को उसके घर से पुलिस ने बरामद कर लिया।

वही आरआईटी पुलिस ने रविवार को नेपाली बस्ती निवासी चंदू कुमार से रास्ते में मोबाइल छीनतई की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने छीना गया मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है। एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि छीनतई की घटना में शामिल दोनों आरोपी अनिल सरदार और बगीरा महतो को पुलिस ने धर दबोचा है।

मामले में शामिल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लगातार सागर लाल महथा द्वारा कई कांडों का उद्भेदन करते हुए आभूषण जप्त कर कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। जिससे अपराधियों में हड़कंप आईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा की सख्त रुख से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Advertisements

You missed