कुड़मी समाज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका…
सरायकेला: संजय मिश्रा । कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में नहीं शामिल करने पर विरोध जताते हुए कुड़मी समाज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। इसे लेकर आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो के नेतृत्व में कुड़मी समाज के लोग सरायकेला के गैरेज चौक पर एकत्रित हुए। जहां कुड़मी समाज विरोधी हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका
इस अवसर पर समाज के संजय जारिका, सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, दिलीप महतो, राम रतन महतो, सूरज महतो, मनोज महतो, संतोष महतो, कार्तिक महतो, अशोक महतो, अंगूर महतो, दिनेश हांसदा, सालखान टुडू, दिनेश महतो, विमल महतो, गणेश महतो, तारक महतो एवं कुलदेव महतो की प्रमुख उपस्थिति में आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड मूल माटी के कुड़मी जाति के लोगों के लिए कुड़मी विरोधी नीति अपना रही है।
जिसके कारण उन्होंने कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का विरोध किया है। जिससे झारखंड भर के कुड़मी जाति आहत हैं। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।