मारवाड़ी समाज द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया महाराजा अग्रसेन जयंती…
सरायकेला : संजय मिश्रा
सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन में मारवाड़ी समाज द्वारा समारोह पूर्वक महाराजा अग्रसेन जयंती मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सरायकेला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक राहुल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के सरायकेला शाखा अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा रेखा सेक्सरिया उपस्थित रहें। दो दिवसीय उक्त आयोजन के अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस एवं स्पीच प्रतियोगिता, महिलाओं के बीच मिसेज राजस्थान, थाली सजाओ और मटका सजाओ जैसे प्रतियोगिता रखे गए।
जिसमें मटका सजाओ प्रतियोगिता में रितु अग्रवाल प्रथम एवं निशा सेक्सरिया द्वितीय रही। इसी प्रकार आरती का थाल सजाओ प्रतियोगिता में श्वेता अग्रवाल अव्वल रही। फैंसी ड्रेस ग्रुप ए प्रतियोगिता में नैनिका अग्रवाल प्रथम एवं आयांश चौधरी द्वितीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस ग्रुप बी प्रतियोगिता में सान्वी सेक्सरिया प्रथम एवं एपेचा मित्तल द्वितीय स्थान पर रहे। मां के ऊपर स्पीच कंपटीशन में रिद्धिमा चौधरी प्रथम, मनन अग्रवाल द्वितीय एवं लावण्या सेक्सरिया तृतीय स्थान पर रहे। जबकि रितु अग्रवाल और नीती अग्रवाल को श्रीमती राजस्थान इन सरायकेला का खिताब हासिल हुआ। साथ ही अग्रवाल समाज ने स्वर्गीय स्नेहलता चौधरी के किए गए कार्यों के लिए उन्हें समाज गौरव पुरस्कार-2023 का सम्मान प्रदान किया गया।
रक्तदान के लिए बेहतर कार्य करने और स्वयं 18 बार रक्तदान करने के लिए सुमित चौधरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके पर अपने संबोधन में मनोज कुमार चौधरी ने अग्रवाल समाज द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा के कार्यों को आगे भी जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। मारवाड़ी युवा मंच के सरायकेला शाखा अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा के कार्य जैसे रक्तदान, मेडिकल चेकअप कैंप और साइक्लोथोन जैसे जागरूकता अभियान अति उत्साहवर्धक रहे हैं। जिसे आगे भी और बेहतर तरीके से जन सेवा के लिए किया जाएगा।