
योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी की थीम के साथ श्री झारखंड सीमेंट प्लांट परिसर में मन अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड ग्राइंडिंग यूनिट के तत्वावधान में श्री झारखंड सीमेंट प्लांट परिसर में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 योग पूर्वक मनाया गया। योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी की थीम के साथ मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ यूनिट हेड सर्बेश्वर मोहंती एवं टेक्निकल हेड संदीप सिंह बिसेन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच और योगा प्रशिक्षक पिनाकी रंजन द्वारा मौके पर सभी अधिकारी, स्टाफ एवं कर्मियों को योग कराया गया।
साथ ही योग से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। योगाभ्यास में प्राणायाम, आसनो और मेडिटेशन का अभ्यास विस्तार से कराया गया। 50 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में सफल पूर्वक सहभागिता निभाई। समापन पर प्लांट के ओएचसी इंचार्ज सानूब टीएस द्वारा आयोजक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को आयोजन को ग्रेट सक्सेसफुल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।
