Spread the love

लगातार 17वीं बार मनोज कुमार चौधरी बने श्री जगन्नाथ मेला कमेटी के अध्यक्ष…

महाप्रभु की सेवा करने का पुनः सौभाग्य मिला; कमेटी को धन्यवाद: मनोज कुमार चौधरी…

सरायकेला: संजय मिश्रा । आगामी श्री जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरू हो गई है. 12 दिवसीय रथयात्रा के दौरान मौसीबाड़ी गुंडीचा मंदिर में क्षेत्र का भव्य मेला का आयोजन होता है। जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं. मेला के सफल संचालन के लिए प्रतिवर्ष श्री जगन्नाथ मेला समिति का पुनर्गठन होता है. वृहस्पतिवार को सरायकेला थाना चौक स्थित गुंडिचा मंदिर प्रांगण में मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Advertisements

जिसमें सर्वसम्मति से 17वीं बार मनोज कुमार चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ गोविंद को उपाध्यक्ष, छोटे लाल साहू को सचिव व विकास चौधरी को सह सचिव बनाया गया. उद्घाटन सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक कलाकार रूपेश साहू एवं शशांक शेखर मोहंती को मनोनीत किया गया। मेला संचालन पुजा पाठ एवं प्रसाद वितरण समिति में विक्की साहू, अमित प्रजापति, दिनेश साहू, अजय महतो रितिक साहू, रोशन साहू, गौरव नाग मोदक, विकास प्रजापति, कुनाल कुमार साहू, विकास दरोगा, बिट्टू दरोगा, कृष्णा राना, बिट्टू प्रजापति, संतोष प्रजापति, राजा ज्योतिषी, मंगल साहू, राजेश कुमार भोल को चुना गया।

वेशभूषा के लिए गुरु सुशांत महापात्र, उज्जवल सिंह, सुमित महापात्र, शुभम कर, विक्की महापात्र, अनुभव सतपति एवं गौतम मुखर्जी को चुना गया। बैठक में मुख्य रूप से पंडित सानो आचार्य, पंडित ब्रह्मानंद महापात्र, मुकेश साहू, नेपाल मोदक, गुणा मोदक, विश्वनाथ मिश्रा, अविनाश कवि, देवराज सारंगी, राजा पटनायक, महेश शर्मा, हाबलू, अमित रथ, बसु मोदक, रवि सतपथी, निताई मोदक, संतोष प्रजापति, राजेश पडिहारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

मेला आयोजन को लेकर अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि रथ मेला क्षेत्र का बड़ा मेला है। मेले का इंतजार क्षेत्र के लोगों को साल भर रहता है. मेले में प्रतिवर्ष की तरह श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. थाना चौक से कोर्ट मोड़ तक मेले में अंडा एवं मांस मदिरा पर प्रतिबंध रहेगा।

मेले में सभी दुकानदार गुणवत्ता युक्त एवं उचित मूल्य में समान विक्रय करेंगे। मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले ब्रेक डांस, बिजली झूला, नाव, मिकी माउस, मीना बाजार, लोहा दुकान, खिलौना दुकान, घरेलू सामान इत्यादि उपलब्ध होंगे। इस वर्ष देव सभा में श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।

Advertisements

You missed