मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला झारखंड गर्मियों में पक्षियों के अन्न जल के लिए वितरित किए 80 कुंडे…
सरायकेला Sanjay । मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के तत्वाधान क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों की सुरक्षा के लिए अपने सदस्यों और आम जनों के बीच कुंडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में और मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा रेखा सेक्सरिया, युवा मंच के सचिव आनंद अग्रवाल, इंद्रा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सविता चौधरी, अनीता सेक्सरिया, सरोज सेक्सरिया, अरुण सेक्सरिया और संजू सेक्सरिया की उपस्थिति में कुल 80 कुंडों का वितरण किया गया।
बताया गया कि पर्यावरण और बेजुबान पक्षियों की रक्षा के लिए कुंडों में प्रतिदिन अन्न और जल डालकर अपनी छतों पर रखें। छतों पर पहुंचकर पक्षी अन्न और जल ग्रहण कर तृप्त होंगे। और भीषण गर्मी में उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उनके सुभाषिश भी प्राप्त होंगे। जो आपका जीवन बदल देंगे। मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के उक्त पवित्र कार्य को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी ट्वीट कर इस कार्य की सराहना की है।