Spread the love

डीएलएसए द्वारा ओल्ड एज होम में किया गया मेडिको लीगल अवेयरनेस और सर्विस कैंप का आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा सरायकेला स्थित ओल्ड एज होम में मेडिको लीगल अवेयरनेस और सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जहां सदर अस्पताल सरायकेला की मेडिकल टीम ने वहां रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकार तौसिफ मेराज़ ने वहां रह रहे लोगों का कुशल क्षेम पूछा और उन्हें कानूनी जानकारियां दी।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने माता-पिता के प्रति जिम्मेवारी को समझना चाहिए तथा इस संबंध में कानूनी जानकारियां एवं सम्बन्धित सरकारी योजनाओं के बारे में वृद्धजनों को बताया और पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर ओल्ड एज होम के अध्यक्ष भास्कर कुमार, सदर अस्पताल सरायकेला के डॉ समीर, डॉ विशाल, एएनएम मंजुला मिंज, बीपीएम रवि मिश्रा, पीएलवी बिट्टू प्रजापति, रमजान अंसारी, प्रदीप दास, राजकुमार, प्रशिक्षु अधिवक्ता तारापद सरकार, पूर्णिमा सरकार आदि मौजूद रहे।

मेडिकल टीम ने वहाँ रह रहे सभी लोगों का बीपी, हीमोग्लोबिन, डायबिटीज आदि चेक किया तथा उनके बीच दवाइयां, PPE किट बांटी। जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इनलोगों के बीच खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण किया गया। जबकि मेडिकल टीम द्वारा बीपी किट का वितरण किया गया। इन सब लोगों को अपने बीच पाकर वहां रह रहे वृद्ध जन काफी खुश दिखे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल से वहाँ मौजूद एक दिमागी रूप से कमजोर महिला को रिनपास भी भेजा जा रहा है।

Advertisements

You missed