Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक शिक्षा) की हुई बैठक; शिक्षक स्थानांतरण सम्बन्धित प्राप्त 201 आवेदनों में 180 आवेदन की स्वीकृति हेतू अनुशंसित करने का लिया गया निर्णय…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक शिक्षा) की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक चालर्स हेम्ब्रम के द्वारा समिति के सदस्यों को बताया गया कि शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से कुल 201 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें जिला अंतर्गत 159 तथा अंतर जिला हेतू कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 102 आवेदन पुरुष एवं 99 आवेदन महिला शिक्षक के द्वारा प्राप्त हुआ है।

इस दौरान बिंदुवार चर्चा कर मेडिकल जाँच एवं शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गए साक्ष्य के जाँचोपरान्त कुल 21 आवेदन (पुरुष-09 और महिला-12) आवेदन रिजेक्ट किया गया है। इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य समिति सदस्यों के द्वारा बिंदुवार चर्चा कर सर्व सहमति से शेष बचे 180 आवेदन (महिला- 93 पुरुष- 87) पर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में स्थानांतरण हेतू विभाग को अनुशंसित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed