Spread the love

बार भवन में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों की हुई बैठक; बार कौंसिल ऑफ़ झारखंड से पर्यवेक्षक एवं मतदाता सूची की मांग की गई…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बार भवन में आयोजित की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला बार एसोसिएशन के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने बताया कि आज के बैठक में 2024 में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के होने वाले चुनाव को लेकर एक प्रस्तावित प्रोग्राम बनाया गया एवं बार काउंसिल आफ झारखंड से पर्यवेक्षक एवं सुयोग्य मतदाता सूची दिए जाने की मांग की गई है।

बताया गया कि सरायकेला बार एसोसिएशन में लगभग ढाई सौ से ज्यादा मतदाता अधिवक्ता है। सुयोग्य मतदाता सूची उपलब्ध होने के बाद ही चुनाव करवाया जा सकेगा। मांग किया गया है कि 19 अप्रैल को मतदान की प्रस्तावित तिथि निर्धारित की जा सके। और 4 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो सके। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता प्रणव सिंहदेव एवं अधिवक्ता दीनदयाल मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisements

You missed