Spread the love

सरकार द्वारा किए गए वायदे को याद दिलाते हुए सहायक अध्यापकों द्वारा खरसावां विधायक दशरथ गागराई को सौंपा गया ज्ञापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर सरकार द्वारा किए गए वेतनमान के वायदे को याद दिलाते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिला अध्यक्ष विजय लेंका, अतुल चंद्र महतो, सत्य प्रकाश महतो, कार्तिक महतो, रुद्र प्रताप महतो, साकेत शेखर, वीरेंद्र हेंब्रम, वीरेंद्र नाथ सोय, कर्म सिंह मुंडा, सुनील पान एवं मंगल सिंह मुंडा सहित खरसावां, कुचाई, गम्हरिया, खुंटपानी एवं सरायकेला से पहुंचे सहायक अध्यापकों ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई को मांग पत्र सौंपते हुए

बताया कि चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसमें फूल दिवस के अवसर पर 30 जून को मशाल जुलूस और 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव सहित अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार में गति विधानसभा के दौरान वादा किया गया था कि सरकार बनने के तीन माह के अंदर सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान का तोहफा दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा संविदा संवाद कार्यक्रम में वादा किया गया था कि सरकार बनने के साथ ही समान काम का समान वेतन के साथ पारा शिक्षकों को वेतनमान का तोहफा दिया जाएगा। परंतु सरकार बनने के 4 साल बाद भी वेतनमान सहित अन्य मुद्दों पर सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से राज्य के सहायक अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है।

Advertisements

You missed