Spread the love

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन…

सरायकेला:जगबंधु महतो 

सरायकेला जिला के गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान में आदिम पुर्गल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित हुए।अविनाश सोरेन के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बंगाल की संथाली व बंगला एलबम के सुपरस्टार पूर्णिमा मांडी को आमंत्रित किया गया था। जिसके द्वारा प्रस्तुत गीतों पर दर्शक खूब झूमे।

कार्यक्रम का अतिथियों ने भी खूब लुत्फ उठाया। जिसमें किंग फिशर पोटका विजेता व मुखिया एकादश चावलीबासा उपविजेता बना। इसके अलावा सोरेन स्नेहा तृतीय, प्रवीण स्पोर्टिग केंदूडीह चतुर्थ, आकाश स्पोर्टिंग बुरजूडीह पांचवा, झूमान एफसी छठा, एवायसी आनंदपुर सातवां व सतबोहनी स्पोर्टिंग आठवां स्थाप प्राप्त किया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.21 लाख, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार 50 हजार तथा पांचवां से आठवां पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण मंत्री चंपई सोरेन, पूर्व प्रमुख रामदास, अमृत महतो आदि ने किया। कार्यक्रम में अविनाश सोरेन, मोहन बास्के, बबलू नाथ सोरेन, बादल पाल, जगदीश महतो, शंकर मुखी, गुरबा मार्डी, सोनाराम मार्डी, आकाश दास समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed