Spread the love

राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के समारोह पूर्वक आयोजन को लेकर एसडीओ से मिले विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। आगामी 10 अप्रैल से आयोजित होने वाली सरायकेला की प्रसिद्ध परंपरागत राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के समारोह पूर्वक और मूल परंपरा के साथ आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य उर्फ टुलु ने सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सह राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के सचिव सुनील कुमार प्रजापति से मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य ने बताया कि राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के सफल आयोजन एवं संचालन सहित स्थानीय कलाकारों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने का ख्याल रखने की अपील एसडीओ से की गई है।

साथ ही आयोजन में विशेष रूप से पद्मश्री सम्मान प्राप्त लोगों, क्षेत्र के गणमान्य लोगों और सेलिब्रिटीज के सम्मान का ध्यान रखने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि एसडीओ ने सभी विषयों पर सकारात्मक रुख प्रकट करते हुए सभी सुझावों को उपायुक्त के साथ होने वाली बैठक में रखना के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव समारोह में सभी परंपराओं के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाकारों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर झामुमो नेता लिपू मोहंती भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements

You missed