Spread the love

जिला स्तरीय अखिल भारतीय क्विज 2023 में मॉडल स्कूल कुचाई रहा अव्वल…

सरायकेला (संजय मिश्रा ) :

भारतीय रिजर्व बैंक रांची कार्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को आदित्यपुर के होटल मधुबन में वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज-2023 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड स्तर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रखंडों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मॉडल विद्यालय कुचाई को प्रथम स्थान, बामणी हाई स्कूल केतुंगा को द्वितीय स्थान एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सभी विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एलडीएम बीरेंद्र कुमार शीट समेत अन्य ने पुरस्कृत किया। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई भी दी है।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय सीरूम, बामणी हाई स्कूल केतुंगा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोड़ो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजोकुड़मा, मॉडल स्कूल कुचाई, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय गम्हरिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय कीता राजनगर के बच्चों ने भाग लिया।

Advertisements

You missed