कुष्ठ रोग खोज अभियान में बरती गई लापरवाही, सात दिनों के लिए बढ़ा अभियान…
सरायकेला : संजय मिश्रा
कुष्ठ रोगी खोजो अभियान में लापरवाही बरतने के कारण निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं सह राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि कुष्ठ रोगी खोजो अभियान में दल के द्वारा मार्गदर्शिका के अनुरुप कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण अभियान को अगले एक सप्ताह के लिए विस्तारित करने का निर्देश दिया है।
कहा गया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 15 जून से 28 जून कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया गया था। परंतु दल एवं सुपरवाइजर द्वारा मार्गदर्शिका के अनुरुप सभी घरों, विशेष स्थानों में कार्य करने वाले, स्कूल विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में सभी लोगों के पूरे शरीर के त्वचा, तंत्रिकाओं, हाथ पांव, आंख, नाक इत्यादी की जांच नहीं की गई। न ही प्रत्येक गांव से जो अनुमानित तीन से पांच संदेहास्पाद मिलने थे जो अप्राप्त है।
इसे पूर्ण करने हेतु राज्य सहित सरायकेला-खरसावां जिले में भी इस अभियान को 3 जुलाई से अगले सात दिनों तक के लिए विस्तारित किया जा रहा है। इसलिए कार्य उपरोक्त अवधि का ही माना जाएगा। इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा। पूर्व में दिए गए मार्गदर्शिका के अनुरुप माइक्रोप्लान के कार्यदिवस के अनुसार ही दल एवं सुपरवाइजर का भुगतान किया जाएगा।