सीआरपीएफ की 157 बटालियन नक्सल प्रभावित
क्षेत्र में लगारही स्वास्थ्य शिविर।
सरायकेला Sanjay : कुचाई क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां को देखते हुए नक्सल विरोधी अभियान हेतु सरायकेला जिला के कुचाई क्षेत्र के लुदुबेरा में सी 157 बटालियन पदस्थ की गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल, स्वास्थ्य जैसी सुविधा नहीं मिलने से उनकी परेशानी हो रही थी। जिसका आभास जब बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह को हुआ तो उन्होंने लुदुबेरा के ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया। गांव में ही शिविर लगाकर लोगों की जांच की और अस्वस्थ लोगों के बीच दवा का वितरण भी किया। इतना ही नहीं मलेरिया जैसे प्रकोप से बचाने के लिए गांव में दवा का छिड़काव भी किया गया। ताकि ग्रामीणों को मलेरिया जैसे रोगों से बचाया जा सके। इतना ही नहीं गांव के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी कराई।
उन्होंने तैनात जवानों को ग्रामीणों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए समय समय पर मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सहायक कमांडेंट नरेश कुमार द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें उनके स्वास्थ्य के प्रति जरुरी जानकारी दी गई। साथ ही वहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा जरुरतमंद लोगों के चिकित्सा जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया।