Spread the love

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम

उपायुक्त को सौप ज्ञापन।

सरायकेला Sanjay: छठे वेतनमान में विसंगति सहित कई मामलों को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. सौपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि 1 जनवरी 2006 के पूर्व नियुक्त हुए शिक्षकों का वेतन निर्धारण छठे वेतनमान के अनुरूप नहीं किया गया है. इसके साथ ही राज्य के शिक्षकों के लिए सुनिश्चित किया गया वृत्ति उन्नयन योजना को अभी तक स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है. जिसके कारण राज्य के हजारों शिक्षक बिना किसी वित्तीय उन्नयन के सेवानिवृत होने को मजबूर हैं. कहा कि शिक्षकों के लिए निर्धारित की गई अंतरजिला स्थानांतरण के नियमो की जटिलता के कारण स्थानांतरण में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण के नियम को और अधिक सरल करने की मांग की है. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य और लिपिकीय कार्य के मुक्त रखने की मांग की है.बताया कि शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियोजित हो जाने से बच्चों के शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीसिंह बास्के, जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह, देवेंद्र नाथ साव, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, तारनी साहू, सुदामा मांझी, कमल कुमार, विनोद कुमार, अश्विनी मिश्रा, राजेश मिश्रा, अमर उरांव, रविंद्र मछुआ, बेदिया जी, पप्पू प्रमाणिक, दिलीप गुप्ता, हेमंत मार्डी, बलराज हांसदा, शैलेष तिवारी, अजीत कुंभकार, अरुण वर्मन, गदाधर महतो, निखिल कुमार, सोमेन दास, सानगी दोंगो एवं बुद्धेश्वर साहू सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे

Advertisements

You missed