झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा मंत्री चंपाई सोरेन के आवास के समक्ष
किया गया प्रदर्शन…..
सरायकेला (संजय मिश्रा) झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा आगामी मानसून सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर विधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन का आवास के समक्ष प्रदर्शन किया गया। मनोज कुमार महतो, सूरज महतो, देवेंद्र महतो, प्रकाश महतो, गुरुपद महतो एवं संघर्ष समिति के अन्य सदस्यों द्वारा रविवार को मंत्री चंपाई सोरेन के पैतृक गांव महुलडीह में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले उपस्थित सभी सदस्यों ने हल्ला बोला।
समिति द्वारा कहा गया कि मानसून सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति ,उद्योग नीति को लागू किया जाए। मनोज कुमार ने कहा कि मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा संघर्ष समिति का ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को विधायक दशरथ गागराई को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
