Spread the love

इंडियन आयल द्वारा कंपोजिट सिलेंडर योजना का शुभारंभ किया गया……

Saraikela –      सरायकेला इंडियन ऑयल ने जमशेदपुर में भी कम्पोजिट सिलेंडर योजना की शुरुआत कर दी है. आदित्यपुर में भी मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया गया.

इसकी जानकारी देते हुए इंडियन ऑयल एलपीजी के डिविजनल हेड मोहम्मद आदिल ने बताया कि स्टील सिलेंडर की तुलना में कम्पोजिट सिलेंडर बेहद ही सुरक्षित और ब्लास्ट प्रूफ है. इसे कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है. इसमें उपभोक्ता आसानी से जान सकेंगे कि सिलेंडर में कितना गैस उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस सिलेंडर का लाभ सभी उपभोक्ता ले सकते हैं. जिनके घर पहले से एलपीजी कनेक्शन है वे भी 3350 रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट देकर कम्पोजिट सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने इसे स्टील सिलेंडर के विकल्प के रूप में बताया. उन्होंने बताया कि अभी भी देश के 89 फ़ीसदी लोग एलपीजी उपभोक्ता है. पीएनजी की तुलना में एलपीजी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है. इस दौरान सौ उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया गया.

Advertisements

You missed