भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम सहित सांगठनिक मजबूती
को लेकरकांग्रेस ने की बैठक।
सरायकेला Sanjay: जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के साथ-साथ संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्थानीय परिसदन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छोटेराय किस्कु की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली भारत जोड़ो कार्यक्रम को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम को जिला स्तर से लेकर मंडल एवं बूथ स्तर तक सफल किया जाना है। प्रदेश समिति के गाइडलाइन के अनुरूप सभी कार्य संपादित किए जाएंगे। इसके लिए प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडल पंचायत एवं बूथ कमेटी की बैठक 15 अक्टूबर से पूर्व किया जाएगा, ताकि पूरा कार्यक्रम को सफल रूप से संचालन किया जा सके। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बूथ स्तर तक आम जनता के बीच पहुंचाना सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य है। बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि सदस्यों को प्रखंड वार जिम्मेवारी सौंपी गई।
जिसके तहत जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू को कुचाई, प्रेर्मेंद्र मिश्रा को खरसावां, लाल बहादुर सिंह देव को सरायकेला ग्रामीण, राज Ahmed को सरायकेला शहर, विशु हेंब्रम को गम्हरिया, देबू चटर्जी को राजनगर का प्रभारी बनाया गया। बैठक में कृष्णा सोय, कोन्दो कुम्हार, मोतीलाल गौड़, होपना हेंब्रम, रानी कालुंडिया, विशु हेंब्रम, लाल बहादुर सिंहदेव, देबू चटर्जी, शिवा दास, बलभद्र महतो, साजिद अंसारी, कृष्णा कैवर्त, कन्हैयालाल सामद, सौरभ तांती, बलभद्र महतो, मुकेश कुमार आदि प्रखंड एवं नगर कमेटी के अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।