Spread the love

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा अपने

अधिवक्ताओं के बीच बांटी गई कुर्सी…

सरायकेला (संजय मि़श्रा) आदित्यपुर के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान द्वारा प्रदान किए गए 30 कुर्सियों का वितरण डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा अपने अधिवक्ताओं के बीच किया गया। जिसमें विशेष रुप से महिला अधिवक्ताओं, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और नए अधिवक्ताओं को प्राथमिकता देते हुए कुर्सियों का वितरण किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश की पहल पर उपलब्ध कराई गई उक्त कुर्सियों का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी 50 कुर्सी और 20 टेबल अधिवक्ताओं के बीच बांटा जा चुका है।

Advertisements

जिससे उनके कार्य में सुविधा प्राप्त हो रही है। मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा, कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, राजेंद्र तांती, प्रणव कवि, सरोज महाराणा, श्रीमती रिंकू सिन्हा, शक्ति नाथ, सुजीत कर्मकार, प्रशांत सिंह देव, प्रमोद बारिक, परमानंद सतपति, एसके मंडल, उषा रानी दास, भीम महतो, राजेश बिशई, गौतम मुर्मू, शंकर सिंह देव एवं ब्रजेश वर्मा सहित अन्य सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से ही जिला बार भवन में बिजली नहीं थी।

जिसकी शिकायत महाप्रबंधक जमशेदपुर श्रवण कुमार से की गई। सरायकेला विद्युत कार्यपालक अभियंता के रिक्त पड़े पद पर स्थाई रूप से कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग करने की मांग की गई। ताकि कोर्ट परिसर सहित सरायकेला शहर में लचर विद्युत व्यवस्था हर हाल में ठीक रहे।

Advertisements

You missed