Advertisements
Spread the love

नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही छिटपुट चोरी की

घटनाओं पर नपं उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी…..

 

सरायकेला (संजय मिश्रा)  सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने पिछले कुछ दिनों से सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही छिटपुट चोरी की घटना पर चिंता जताई है।

उन्होंने सरायकेला थाना के रात्रि गश्ती दल और थाना प्रभारी की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। थाना प्रभारी जिम्मेदार लोगों को रात्रि गश्ती दल पर नियुक्त कर चोरी की घटनाओं पर जवाबदेही तय करें। तथा सरायकेला थाना प्रभारी से छिटपुट चोरी की घटनाओं को गंभीरता से ध्यान देने को कहा। सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों में छिटपुट चोरी की घटना भविष्य में बड़ी घटना का रूप ले सकती है।

अतः उन्होंने मांग की है कि शहर में बिना पहचान के व्यापार करने वाले जैसे कबाड़ वाले, रेहडी वाले, भिखारी के भेष में, साधु के भेष में या मानसिक विक्षिप्तों से पुख्ता परिचय प्राप्त कर शहर में घूमने व रहने की अनुमति प्रदान करें।

You missed