नोडल शिक्षकों को दिया गया स्कूली बच्चों के नेत्रदोष संबंधी जांच का प्रशिक्षण…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रत्येक विद्यालय से एक-एक नोडल शिक्षकों को स्कूली बच्चों के नेत्रदोष संबंधी जांच का प्रशिक्षण नेत्र सहायक डॉ. अशोक कुमार महतो द्वारा दिया गया। श्री महतो द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षण पाने वाले नोडल टीचर अपने विद्यालय के बच्चों को नेत्र जांच हेतु चिन्हित करेंगे। एवं चिन्हित किए गए बच्चों को आगामी 11 सितंबर को प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में आयोजित होने वाले नेत्र जांच शिविर में भेजेंगे।
जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्चों के नेत्र जांच किया जाएगा। जिसके उपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि बच्चों को विद्यालय में पठन-पाठन में कठिनाई नहीं हो सके। प्रशिक्षण के दौरान इससे संबंधित फॉर्मेट का भी वितरण किया गया। जिसमें चिन्हित किए गए बच्चों का विवरण सहित निर्धारित तिथि को जांच कैंप में जमा कराना है।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
