कोलाबीरा पहुंचने पर जिप सदस्य शंभू मंडल ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया भव्य स्वागत…
सरायकेला : संजय मिश्रा । खरसावां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सोनाराम बोदरा का कोलाबीरा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता शंभू मंडल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर सोनाराम बोदरा का स्वागत किया।
मौके पर सभी ने बैठक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही खरसावां विधानसभा सीट से पार्टी के जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनाई गई। जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता शंभू मंडल ने कहा कि खरसावां विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोनाराम बोदरा को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी और उमंग का माहौल है।
