Spread the love

रजो संक्रांति के शुभ अवसर पर कोलाबीरा में पारंपरिक ग्रामीण नृत्यों का हुआ भव्य प्रदर्शन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । रजो संक्रांति के शुभ अवसर पर कोलाबीरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर फुटबॉल मैदान में पारंपरिक ग्रामीण नृत्यों का भव्य प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जहां उन्होंने कलाकारों के साथ नृत्य का आनंद लेते हुए लोगों को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा कि हमारी लोक कलाएं और नृत्य हमारे संस्कृति की पहचान और जान है। जो सभी रंगों में आपसी भाईचारा और प्रेम के संदेश बिखेरती हैं। इसे मूल रूप में संरक्षित रखना भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है। जिसके लिए प्रत्येक स्तर पर सभी का प्रयास होना चाहिए। मौके पर उन्होंने सभी से नशा मुक्त समाज निर्माण की अपील भी की। इस अवसर पर प्रातः काल से ही रजो संक्रांति मेला का आयोजन भी किया गया।

Advertisements

You missed